नवादा के प्रसाद बिगहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चौथे चरण का शुरुआत प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ डाॅ. जितेंद्र नाथ ने किया
नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के तहत पूर्ण टीकाकरण के 90 प्रतिशत अच्छादन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार ढृढसंकल्पित है। बिहार के 36 जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के लिए 227 प्रखंडो का चयन किया गया है। जिसमें नवादा के 10 प्रखंड के 171 गांवों का चयन किया गया है। यह कार्यक्रम चार चरणों में पूर्ण किया जाना था। जिसमें तीन चरणों का कार्य पूरा किया जा चुका है। उक्त बाते सोमवार को प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मिशन इंद्रधनुष 0.2 के अंतिम चरण कार्यक्रम की शुरूआत करने के बाद प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ डाॅ जितेंद्र नाथ ने कही। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 10 प्रखंडो के 171 चिन्हित गांवो में सभी आशा, आंगनबाड़ी तथा एएनएम को प्रशिक्षित कर गांव का सर्वे उपरांत उसका माइक्रोप्लान तैयार किया गया है, जिसमें टीकाकरण से वंचित कुल लक्षित बच्चों की संख्या 1168 तथा गर्भवती महिलाओं की संख्या 225 है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व के चरणों में 1255 बच्चे तथा 242 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। जिसमें 12 जानलेवा बीमारी जैसे पोलियों, तपेदीक, हेपेटाईटिस-बी, एचआईवी, गलघोटू, काली खांसी, टेटनस, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डायरिया, न्यूमोनिया तथा जेई जैसी जानलेवा बीमारी का टीका द्वारा बचाव किया जायेगा। इस अभियान की सफलता के मूल्यांकन के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडो का मोनेटरिंग किया जायेगा। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, डब्ल्यूएचओ के डाॅ मेलवीन कुमार, यूनिसेफ के अभिमन्यू कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, यूनिसेफ के सदर प्रखंड समन्वयक मो वाहिद हुसैन, एएनएम अंजना कुमारी सिन्हा कुमारी शशिबाला तथा आशा रिंकू कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित सुनील कुमार/आलोक वर्मा की रिपोर्ट नवादा से ।