अपराध के खबरें

अपने वेतन के अभाव में होली नही मना सकेंगे नियोजित शिक्षक


पुतला दहन कर शिक्षकों ने जताया अपना विरोध

मुख्यमंत्री के इशारे पर शिक्षकों के जनवरी माह का वेतन भी तानाशाही रवैया अपनाते हुए रोक दिया गया : नियोजित शिक्षक

राजीव रंजन कुमार

बगहा/चम्पारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । होलिका दहन के दिन नियोजित शिक्षकों ने सरकार के दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में बीआरसी बगहा दो परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा एवं अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग आर के महाजन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार की हिटलरशाही नीति की निंदा करते हुए कहा कि हम लोग हड़ताल पर 17 फरवरी से हैं परंतु मुख्यमंत्री के इशारे पर शिक्षकों के जनवरी माह का वेतन भी तानाशाही रवैया अपनाते हुए रोक दिया गया है। यह सरासर शिक्षकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। जिससे नियोजित शिक्षक आर्थिक तंगी के कारण होली का पर्व मनाने में असमर्थ हैं। शिक्षा इतिहास में यह पहला अवसर है जब 'शिक्षक दिवस' के दिन शिक्षकों को सम्मान देने के बजाय उनका वेतन काट कर उन्हें अपमानित किया गया और आज होली जैसे पर्व पर शिक्षकों द्वारा किए गए काम का भी वेतन रोक दिया गया। शिक्षकों ने सरकार तथा विभाग द्वारा सत्ता एवं पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। शिक्षकों ने अपने चट्टानी एकता को मांग पूरी होने तक बरकरार रखने का संकल्प दुहराया। उन्होंने कहा कि शिक्षक सरकार के किसी भी दमनात्मक करवाई के आगे झुकने वाले नहीं हैं। वहीं आगामी रणनीति के तहत शिक्षक 13 मार्च से 20 मार्च तक अपनी मांगों के समर्थन में एवं सरकार के शिक्षा-शिक्षक विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने हेतु हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएंगे साथ ही शिक्षक हड़ताल अवधि में क्षेत्र में जाने पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधायकों एवं अन्य मंत्री का घेराव करेंगे।टीएसएनएसएस गोपगुट के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सह समन्वय समिति के सदस्य सुनिल कुमार 'राउत' ने बताया कि आगामी 23 मार्च को राज्य स्तरीय ''शिक्षा बचाओ-बिहार बचाओ'' सम्मेलन पटना में किया जाना संभावित है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद, अर्थशास्त्री भाग लेंगे। आगे बताया कि तय समय पर सम्मेलन हेतु स्थान बुक नही होने की स्थिति में समन्वय समिति द्वारा सम्मेलन की तिथि परिवर्तित की जाएगी। 
मौके पर अभय सिंह, अनिल सिंह, पवन कुमार, शैलेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, सुनिल कुमार 'राउत', रविरंजन शुक्ल, विक्रांत कुमार, उमाकांत राव, शिवशंकर यादव, अभिमन्यु कुमार, शक्ति प्रकाश, महेश कुमार, महेश काजी, शंभू राम, रिजवान अंसारी, रामू कुमार, सुनिल कुमार, रवींद्र यादव, राजू शर्मा, अर्चना कुमारी, रुखसाना खातून, निशा साहू, गीतांजली कुमारी, रागिनी कुमारी, संध्या कुमारी, सुनीता देवी, इंदु कुमारी, गीता कुमारी, पूनम कुमारी, स्नेहलता आदि सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live