पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
रेलवे के खुले रेक प्वाइंट पर एफसीआई के उतरे अनाज गुरुवार की रात्रि में हुये आंधी वर्षा के कारण भींग गया। जिससे गरीबों व छात्रों को एमडीएम में मिलने वाला खाद्यान्न की क्षति होने का अनुमान है। हालांकि एफसीआई प्रभारी प्रबंधक अनिल कुमार ने क्षति से इंकार किया है। इधर खुले रेक प्वाइंट पर अनलॉडिंग अनाज के भीगने से हुयी बर्वादी को लेकर माले के प्रखंड सचिव ने प्रबंधक व माल धोने वाले संवेदक की लापरवाही बताया है। जिसके लिए रेलवे के डीआरएम व एफसीआई के वरीय अधिकारी से जांच व कारवाई की मांग किया है। माले नेता ने मांग पत्र में लिखा है कि 5 मार्च 2020 को रात्रि में वर्षा होने के कारण संवेदक के द्वारा प्रर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था नही थी। जिससे गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न वर्षा की पानी से बर्वाद हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन व एफसीआई प्रबंधक व संवेदक की लापरवाही के कारण सरकारी स्तर पर गरीबों व छात्रों को मिलने वाला खाद्यान्न बर्वाद हुये है। एफसीआई मनेजर ने बताया कि तिरपाल की व्यवस्था थी। क्षति आंशिक रूप से हुयी है।