आलोक वर्मा
गोविंदपुर/नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । संकुल संसाधन केंद्र के बाहर गेट के पास बरसात का पानी जमने से लोगों को पैदल चलना दुश्वार हो गया है । प्रखंड संसाधन केंद्र के अलावे प्रखंड परिसर में आवासीय जाति आय प्रमाण पत्र के अलावा अन्य कार्यों के लिए आने वाले लोगों को पैदल चलने में काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। पानी जमे रहने से कई लोगों का पैर फिसलने से गिर गया है । जिसके कारण कपड़े और कागजात में कीचड़ लग गया कई मोटरसाइकिल चालक कीचड़ में फंस जाने से निकलने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं कई लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में हमेशा पानी बीआरसी भवन के आगे जम जाता है बरसात मौसम के अलावे कभी भी अचानक बारिश होता है तो उस समय भी पानी का जमाव हो जाता है पानी का निकासी नहीं रहने के कारण कीचड़ बना रहता है। फिलहाल शिक्षकों की हड़ताल जारी है शिक्षा के यहां पर हड़ताल को लेकर धरना प्रदर्शन किया करते हैं लेकिन बरसात का पानी जमाव रहने के कारण धरना प्रदर्शन तो क्या लोगों को आना जाना बंद हो गया है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बड़े बड़े वाहन एफसीआई का गेहूं चावल लेकर आने के कारण रास्ता खराब हो गया है जिसके कारण जल जमाव हो गया है, जल्द ही गढ़े में मिट्टी भराई करवा दिया जाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।