अपराध के खबरें

सतर्क रह कर ही कोरोना को हराया जा सकता है-छपरवी


डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना सेनिटाइजर और मास्क का करेगी निःशुल्क वितरण।

राजेश कुमार वर्मा

  छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । छपरा के प्रसिद्ध इस्लामी जलसा एनाउंसर सह भाजपा नेता हाफिज साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जनता से अपील किया है कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही है और ये संक्रमण तेज़ी से पावँ पसार रहा है इस लिए हमें सुरक्षित रहने के लिए और इस बीमारी को हराने के लिए थोड़ा संयम रखते हुए सतर्क रह कर ही इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है।देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरा भारत अपनी एकजुटता दिखा रहा है इसलिए इस समय हरेक प्रकार की राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप से उर उठ कर स्वंय एवं जनता की सुरक्षा हेतू सभी को सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करना चाहिए साथ ही अनावश्यक घर से बाहर ना निकले ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।वही श्री छपरवी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमो का पालन करें और साथ ही कोई भी दुकानदार इस समय अपनी मानवता का परिचय दे कालाबाज़ारी ना करे अथवा अगर कोई ऐसा करता है तो कानूनी रूप से दंड का भोगी तो होगा ही ऐसा व्यक्ति समाज का भी दुश्मन माना जाता है।छपरवी ने लोगो से अपील किया है कि डरने और घबराने की ज़रूरत नही है सतर्क और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। वहीं श्री छपरवी ने बताया कि हमारी सामाजिक संस्था डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना छपरा के द्वारा तशफ़्फ़ी हुसैन के नेतृत्व में सेनिटाइजर और मास्क का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
उपरोक्त वक्त्वय साहेब रज़ा ख़ान छपरवी भाजपा नेता,सह महासचिव
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना छपरा के द्वारा पत्रकारों को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live