समस्तीपुर मुख्य डाकघर सहित उप डाकघर फिलहाल नहीं हो रही बुकिंग
रवि शंकर चौधरी,अधिवक्ता विधि संवाददाता
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । चीन के बुहान शहर से सायला कोरोना वायरस को लेकर डाक विभाग अलर्ट मोड में आ गया है वायरस के संक्रमण का खौफ इस कदर सता रहा है कि विभाग जिले से चीन के लिए भेजें जाने वाले स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री डाक सेवा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है विभागीय निर्देशक पर प्रधान डाकघर व उप डाकघर से चीन के किसी भी शहर के लिए भेजे जाने वाला पत्र को स्वीकार करने से मना कर दिया गया है जानकारों का बताना है कि कई बार ऐसा होता है जब विदेशों के लिए बुक की गई चिट्ठी किसी कारणवश वापस जिला लौट आती है यदि इस तरह की कोई समस्या पैदा हुई तो उस स्थिति में करुणा वायरस के जिला तक पहुंचने की संभावना है माना जा रहा है कि विभाग ने इसे ही ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह के हवाले से डाक सहायक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि औसतन हर रोज प्रधान डाकघर से 800 से लेकर 900 तक स्पीड पोस्ट व रजडाक विभाग की ओर से बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से पाकिस्तान से चीटियां का आना जाना नहीं हो रहा है के हिसाब से बताया गया है कि अगर कोई आता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से सेवा बंद ।
बताते चलें डाक विभाग की ओर से बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से पाकिस्तान से चिट्टियां का आना जाना नहीं हो रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट ।