पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवको ने मिलकर एक मॉर्निंग वॉक ग्रुप बनाया। फिर इन युवाओं ने कुछ अच्छा करने की ठानी। ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। इन युवाओं ने चौतीस सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं।इसी कड़ी में जयनगर के शिलानाथ के कुआढ में नव निर्मित विधुत शक्ति उपकेंद्र के परिसर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान चौतीस सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया ।आज जिस तरह से प्रदूषण में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत इसकी शुरूआत किया गया था। पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है और इस कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के युवाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जिसमें आम,अमरूद, जामुन,अशोक और महोगनी आदि के पौधे लगाए।इस मौके पर बबलू गुप्ता (पूर्व सैनिक सह खजौली विधानसभा के भावी प्रत्याशी) ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन की सपत्ति हैं, पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।आज के पेड़ दाता बबलू गुप्ता थे। बिजली विभाग एसबीओ ब्रह्मानन्द ठाकुर ,बबलू गुप्ता (पूर्व सैनिक सह खजौली विधानसभा के भावी प्रत्याशी)संतोष कुमार शर्मा,अरुण झुनझुन वाला,पप्पू कुमार पूर्वे,मनीष कुमार रोहिता, ललित कुमार रोहिता ,कृष्णा कुमार ,शत्रुध्न कुमार साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।