अपराध के खबरें

कन्हैया कुमार एक उनके साथियों पर देशद्रोह का मुकदमा वापस ले केन्द्र सरकार : सीपीआई


सीपीआई नेता डाॅ. कन्हैया कुमार पर फर्जी देशद्रोह का मुकदमा चलाकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है सरकार : अर्जुन सिंह

राजेश कुमार / आलोक वर्मा

नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । सीपीआई नेता और बेगूसराय लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया कुमार और उनके अन्य साथियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के खिलाफ शुक्रवार को सीपीआई जिला कमिटी के तत्वाधान में समाहरणालय के पास रैन वसेरा में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीपीआई के वरिष्ठ नेता अर्जून सिंह ने किया। मौके पर उपस्थित खेत मजदूर यूनियम के महासचिव राजेन्द्र मांझी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों के फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अपने पाप को छुपाने के लिए देश में सीएए, एनपीआर और एनआरसी लाकर देश को विभाजन करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का काला कानून लाई है। जनता की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाने वाले सीपीआई नेता डाॅ कन्हैया कुमार पर फर्जी देशद्रोह का मुकदमा चलाकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। धरना पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौपा। जिसमें कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग किया गया। मौके पर किसान सभा के सचिव गोविन्द प्रसाद, राजेन्द्र वर्मा, ललन सिंह, जगदीश यादव, रामाश्रय सिंह तथा राम सरोज यादव समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा/राजेश कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live