फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में काम कर रहे कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय उनको मिलने वाले सीपीएफ के पैसों में से लगभग 10 से 12 लाख रुपये जबरन काट लेने के कारण परेशान रिटायर्ड कर्मियों ने डीएम और संबंधित बिहार जीएम के खिलाफ किया लगातार पिछले तीन दिनों से जयनगर एफसीआई परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी देते हुए कर्मियों ने बताया कि हम भारतिय खाद्य निगम जयनगर शाखा से वर्ष 10/2016, 10/2017,10/2018 एवं 10/2019 को सेवानिवृत्त हुए हैं, पर हमारे सीपीएफ से लगभग 10-12 लाख रुपये इंसेंटिव की राशि कटौती कर लिया गया हुआ है। हमलोग एफसीआई के रिटायर्ड कर्मी इस बाबत नई दिल्ली इस्तिथ एफसीआई प्रधान कार्यालय जोनल कार्यलय एफसीआई कोलकाता एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट दिल्ली एवं माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश लाकर पर पूरे भारत के एफसीआई के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त श्रमिक का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन बिहार के जीएम के द्वारा हमारा भुगतान नही किया गया है। अब हमारी सहनशीलता खत्म हो गयी है, इसलिए मजबूरीवश हमलोग पिछले तीन दिनों से धरना पर बैठे हैं। हमारे ऊपर आर्थिक संकट पड़ा हुआ है, लगता है अब हमारा जीवन का अंत समय आ चुका है, इसलिए अगर अब भुगतान नही हुआ तो फिर कब मिलेगा? बिहार के एफसीआई के जीएम की नीति कर्मी विरोधी है, ओर हम सब इसकी निंदा करते हैं। अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नही हुई तो हम एफसीआई जयनगर के कार्य को ठप करने का कार्य करेंगे और अगर तब भी नही हुआ तो जान भी दे देंगे हम सब।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ओर पटना के जीएम ने मिलीभगत कर रखी है, ओर हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा है।
इस मौके पर भूटू राय, भोला पासवान, रामदेव मांझी, विशेश्वर यादव, मो० अहमद, बहादुर पासवान, रामजतन राय, राजेन्द्र दास, लक्षमण दास, महेंद्र पासवान एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।