समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 मार्च,20 ) । जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पुत्र वधु राज्यसभा सांसद माननीय रामनाथ ठाकुर की पत्नी आषा ठाकुर की असामयिक निधन पर समस्तीपुर लोजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये आषा ठाकुर की निधन सोमवार की सुबह दिल्ली मे हुआ । वे लगभग 64 वर्ष की थी। उनकी इलाज पिछले कई दिनों से बसंत कुंज नई दिल्ली स्थित फोर्टिज अस्पताल में चल रहा था। आषा जी मधुर भाषी एंव मिलनसार धर्म-परायणी शिक्षाविद समाज सेवी महिला थी । लॉक डाउन की वजह से अंतिम संस्कार नई दिल्ली में ही हुआ । आश ठाकुर निधन पर शोक व्यक्त करने बालो मे उमाशंकर मिश्रा, नीरज भारद्वाज, धीरज ठाकुर, रविशंकर सिंह, आदित्य जुगनू, मुरारी तेवारी, रिता पासवान, वंटी जयसवाल, रीना सहनी, मनोज कुमार, मायाशंकर सिंह मजुं, राहुल राणा, कमलेश पासवान, सुखदेव साह, कपलेश्वर पासवान समेत कइ लोगों ने दुख व्यक्त किया । उपरोक्त जानकारी उमाशंकर मिश्रा जिला मिडिया प्रभारी लोजपा समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।