समस्तीपुर के दलसिंग सराय में घरों से बाहर निकले पड़ लॉक डाउन कानून का पालन करते पुलिस आक्रोशित हो गए और समाज और देश हित के लिए उन लोगो का कड़ा रुख अख्तियार करना लाजमी है
विश्व मे कोरोना वायरस के कारण लाखों लोगो को कोरोना का मरीज बनना पड़ा है और हमसे बेहतर देश दुनिया के सुपर पावर भी आज कोरोना के सामने घुटने टेक चुके है। देश मे लॉक डाउन के दौरान समस्तीपुर के दलसिंगसराय में घरों से बाहर निकले पड़ लॉक डाउन कानून का पालन करते पुलिस आक्रोशित हो गए और समाज और देश हित के लिए उन लोगो का कड़ा रुख अख्तियार करना लाजमी है। आज हमारा देश मे जिस तरह से लापरवाही की जा रही है ठीक उसी तरह अमेरिका, इटली, ईरान, ब्रिटैन फ्रांस जर्मनी ऑस्ट्रेलिया सैकड़ों की संख्या में देश है । जो आज इस बीमारी के सामने सम्पन्न होने के बाद भी अपने लोगो को बचाने मे सक्षम नही है आज । ऐ भी दुसरे देशो से सिर्फ बीमारी की भयावता जानकर लॉक डाउन का पालन करेंगे तो अपने परिवार समाज और देश की रक्षा कर सकते है।बार बार कहने के बाद भी लोग बाहर निकल रहे है जिससे लॉक डाउन को पालन करने के दौरान सख्ती बरती जा रही है मानव जाति को बचाने के लिए और अपने देश के लिए इसी दौरान लोगो का कहना है मुझे इमरजेंसी है क्या आपका और परिवार के जान और समाज से बढ़कर कोई काम है तो उसके लिए सरकार का भी घोषणा है ऐसे व्यक्ति को नही रोका जाए लेकिन छोटी मोटी कामो के लिए लोग घर से निकलने लगेंगे तो ये बीमारी महामारी के रूप ले लेगा तो सबसे पहले पीड़ित उसके बाद इलाज करनेवाले औरजो सेवा में अपने जान को जोखिम करके हमारे रक्षा करनेवाले पड़ खतरा मंडराएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma