नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । नवादा जिले में शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देशानुसार श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में नगर भवन में श्रम अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्रम अधीक्षक अमरेन्द्र नारायण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायत से एक-एक मजदूरों को बुलाकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे-प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना 2008, असंगठित मजदूर दुर्घटना योजना 2011, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, मातृत्व लाभ, बंधुआ मजदूर योजना तथा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से समझाकर प्रशिक्षण दिया गया।इनलोगों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने पंचायत के लोगों को इस बारे में जानकारी देकर सरकारी योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें। मौके पर सभी प्रखंड के श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, निवास ओझा, बब्लु कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, बागेश्वर पाठक, मजदूर संघ के नेता दिनेश कुमार अकेला तथा एनजीओ अनिल कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुनील कुमार/आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।