प्राणपुर/कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । नेहरू युवा केन्द्र, कटिहार के द्वारा तीन दिनों से चल रहे युवा नेत्तृत्व एवं सामाजिक विकास प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का समापन नाथनगर स्थित कौशल विकाश केंद्र में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोशल विकास केंद्र के कॉर्डिनेटर राजा राम महतो के द्वारा किया गया था।वही कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन युवा विकास संगठन के अध्यक्ष आतिश कुमार दीपांकर ने किया। कार्यक्रम में चालीस युवाओ को आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्देश्य युवाओ के अंदर युवा नेतृत्व का विकास एवं समाज को बेहतर बनाने में से था। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र कटिहार से आये ट्रेनर रविन्द्र चौधरी, युवा समन्वयक जनक राज मिना, लेखपाल सज्जाद अंसारी के द्वारा युवाओ को प्रेरित किया एवं उनके अंदर नेत्तृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्य मुद्दों पर चर्चाएं की गई। कार्यक्रम के दौरान युवा क्लब के सदस्य मिथलेश कुमार, आकाश रोशन, सोनू निगम, सोनू कुमार, सूरज मिश्रा, राजा,प्रीति,संध्या,सहित अनेक युवा गण ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा जग्रनाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।