सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत मैरवा क्षेत्र के हरिराम इंटर कॉलेज के परिसर में सिवान बाल बैडमिंटन संघ की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आपको बतादे की होली मिलन समारोह का आयोजन बॉल बैडमिंटन के जिला सचिव विशाल सिंह के द्वारा किया गया था। जहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजेंद्र प्रसाद बॉल बैडमिंटन अकेडमी से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले महिला खिलाड़ीयो को माला पहनाकर समानित और स्वागत किया गया। वही पुरुष खिलाड़ियों को भी समानित किया गया। वहीं इस मिलन समारोह में शामिल लोगो और सभी खेल प्रेमियों ने भी अबीर गुलाल के साथ एक दुसरे के साथ साथ फूलों की वर्षा कर अपनी खुशियां मनायी।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि व पत्रकार बन्धुओ को भी समानित किया गया।वही इस होली मिलन समारोह में स्टेट लेबल और नेशनल लेबल के महिला और साथ पुरुष खिलाड़ीयो ने कोट मैदान में उतर अपना जलवा दिखाया।वहीं महिला खिलाड़ियों की खेल को देख लोगो की भीड़ जमा हो गयी। जहां आये हुए सैकड़ों लोगो ने महिला खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर जीवन में और भी आगे बढ़ने की बात कही। आपकों बता दें कि आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में मैरवा के पूर्व वार्ड पार्षद मदन बैठा, तनवीर अहमद उपस्थित थे और वही इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले व राज्य का नाम रौशन परचम लहरा कर आए खिलाड़ियों में आशीष कुमार ओझा, राहुल बैठा, राजन कुमार, काजल कुमारी, प्रिया यादव, मनीष यादव, वही अंतराष्ट्रीय स्तर खेल कर आए सिमरन कुमारी, अनु कुमारी, सुमित कुमार, लालविहारी सिंह, के अलावे अंशु सिंह, सोनू सिंह, सुभान्ति देवी,विजय शंकर कुमार इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।