अपराध के खबरें

बड़हरिया जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने तरवारा थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप


सीवान एस पी से की कड़ी कार्रवाई की मांग

राजनीतक साजिश के तहत छापेमारी का लगाया आरोप

राजीव रंजन कुमार

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । सीवान जिले के जीबी नगर तरवारा निवासी और बडहरिया जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने जी बी नगर तरवारा के थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह और सहायक आ• निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और उनके पुलिसकर्मियों पर अपने भाई अमरजीत सिंह के घर का मान सम्मान हानी का गंभीर आरोप लगाया हैं। जहां उन्होने इस घटना को लेकर सीवान पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार को एक लिखित आवेदन प्रेषित कर जीबी नगर तरवारा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह और सहायक आ• निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित थाना मे कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों पर अविल्म्ब कड़ी करवाई करने की मांग की हैं। आपकों मालूम हो कि लिखित दिए गए आवेदन में जीबी नगर तरवारा थाना अध्यक्ष और इसमें कार्यरत पुलिसकर्मियों पर विपक्षी पार्टियों द्वारा मिली भगत होने का आरोप लगाते हुए लिखा गया है की दिनांक 8 मार्च को तरवारा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह और सहायक आ• निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और स्थानीय उनके पुलिस बल के साथ 
शराब की सूचना लेकर मेरे भाई अमरजीत सिंह के घर में अचानक छापेमारी कर दी गई। जहां मौके से कोई भी आपत्तिजनक समान शराब नहीं मिली।वहीं जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह का आरोप है कि यहां के थानेदार ही शराब माफियाओं से अपनी साठगांठ कर शराब बिकवा रहे हैं।और अपना रिकार्ड बेहतर बनाने के लिए निर्दोष लोगों को फंसा रहे हैं।जबकि शराब माफिया खुलेआम अपना कारोबार कर रहे हैं। आगे उन्होने कहा हैं की अगर यहां के थानेदार और उनके पुलिसकर्मी के खिलाफ अविलंब करवाई नहीं की गई तो हम थानेदार और उनके पुलिसकर्मियों के खिलाफ के खिलाफ धरने प्रदर्शन पर बैठेगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live