समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 मार्च,20 ) । समस्तीपुर नगर परिषद् सफाई कर्मचारियों के प्रति शहर वासियों में हो रहा है आक्रोश व्याप्त । नाले के गाद को सड़क मार्ग पर नगर परिषद् के सफाई कर्मचारियों ने निकाल कर बिखेरा जिसके कारण आम जन के साथ ही स्थानीय लोगों को पैदल चलने में भी काफी कठिनाई हो रही है । बताया जाता है की आज़ाद चौक, ताजपुर रोड स्थित सीपीएस स्कूल वाली गली में नाली का कचरा निकाल कर बीचोंबीच सड़क मार्ग रोड पर रख दिया गया है। जिसके कारण यहाँ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । सड़क मार्ग लगभग पूरे तरीक़े से बंद हो चुका है । जिससे स्थानीय निवासियों का आक्रोश नगर परिषद प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा है। चर्चा है की वर्षों के गाद को एक ही बार निकाल कर बीच सड़क मार्ग में फैला दिया गया है जबकि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहन सवार सहित सैकड़ों पैदल यात्रियों के साथ ही स्थानीय निवासियों का आना जाना लगा रहता है । आज इस नाले के गाद के कारण महामारी फैलने की आशंका से स्थानीय निवासी ग्रसित है । यही है हमारे समस्तीपुर की नगर परिषद ओर जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान की कार्यशैली का सदृश्य हाल । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।