अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 मार्च,20 ) । विश्व मे कोरोना वायरस का कहर से लॉक डाऊन है देश, समस्तीपुर औधोगिक क्षेत्र में फैले जानलेवा गंदगी से महामारी फैलने की संभावना प्रवल दिख रही है । युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान जमुआरी नदी ( औद्योगिक क्षेत्र हरपुर एलोथ ) में फैले गंदगी और उससे हो रहे जान माल की क्षति की ओर आकृष्ट कराना चाहते है । आजकल कोरोना वायरस का प्रकोप पुरे विश्व में चल रहा और ये समस्तीपुर जिला में भी आ पहुँचा है । जमुआरी नदी में कारखाने से गिर रहे कचरा के साथ गन्दी पानी से उत्पन्न मच्छर और तरह तरह के कीड़े-मकोड़ों से पूरा वातावरण प्रदूषित हो चूका है। और इस समस्या से ज्यादा प्रभावित मोहनपुर वार्ड नं० 11, 12, 13 तथा रहीमपुर रुदौली के वार्ड नं0 09 साथ ही राजकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहीमपुर रुदौली में पढ़ रहे नौनिहाल बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। आश्चर्य जताते हैं की जिले के सभी पदाधिकारी, संसाद, विधायक, मंत्री, इसी जमुआरी नदी का पुल पार करके पटना आना जाना करते रहते है । लेकिन इस समस्या पे किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नही है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द नदी की सफाई करवा कर समस्त ग्रामवासी को गंदगी के कारण बढ़ रहे महामारी के साथ ही कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने की बात किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।