नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । नवादा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है । जहाँ सिरदला थाना में तैनात एसआई धर्मेंद्र कुमार राय की मौत हो गई है । इस घटना के बाद थाना में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । मौत की खबर सुनते ही पेट्रोलिंग में रहे थाना प्रभारी आनन-फानन में थाना पहुंचकर मामले की जांच की और अनुमंण्डल पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिया मौके पर पहुंचे डीएसपी । उन्होंने बताया कि एसआई की मौत की उन्हें सूचना मिली तो वे थाना पहुंचे । उन्होंने कहा की हमारे एक साथी हम लोगों को छोड़कर चले गए हैं । वहीं थाना प्रभारी ने बताया है कि इनकी तबीयत पहले से खराब थी । जिसके कारण इनकी मौत हुई है । उन्होंने ने कहा मृत्तक रोहतास जिले के नोखा भटोली के रहने वाले हैं,नवादा में पुलिस लाइन पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी दी गई, पोस्टमार्टम होने के बाद गाँव के लिये प्रस्थान होंगे,साथ मे पत्नी और दो बेटी है,बेटा भोपाल से आ रहा है, इनके प्रति अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि भगवान इस परिस्थिति में इनके परिवार को हिम्मत प्रदान करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित आलोक वर्मा हिसुआ, नवादा की रिपोर्ट ।