आज पूरे विश्व और देश सहित, पूरा बिहार भी कोरोना वायरस की विपदा से जूझ रहा है : सांसद
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । आज पूरे विश्व और देश सहित, पूरा बिहार भी कोरोना वायरस की विपदा से जूझ रहा है । इससे लड़ने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के जमूई सांसद चिराग पासवान के साथ समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज सांसद ने एक छोटा सा योगदान अपने दो माह का वेतन @narendramodi #PMCARES में दिया है । और इसके पूर्व लोकसभा क्षेत्र जमुई व समस्तीपुर में 01 करोड़ रुपए एम॰पी॰लैड से भी दिया था । ताकि #Covid19 से लड़ाई में आर्थिक कठिनाई ना आए। इन्होंने आप सब से भी आग्रह किया है की आगे आकर इस लड़ाई के लिए #PMCaresFunds में सहयोग करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma