समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । बिहार राज्य में कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ सरकार से लेकर जिला प्रशासन बेचैन होकर लॉक डाउन के नियम को अनुपालन करने का नसीहत आमजन को कर रहे हैं । वहीं पूसा प्रखंड के वैनी बाजार में कोरोना वायरस का भय लोगों में नहीं देखा जा रहा है । इस कारण वश लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ायी जा रही है । जी हां ये दृश्य है हमारे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वैनी बाजार की मार्केट की, ऐसी स्थिति है की पैदल चलना मुश्किल सा लगता है । सोशल एक्टिविस्ट का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है । लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन के बजाय स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धर के बैठी हुई है । कोरोना वायरस के भय से विमुख पूसा रोड का दृश्य है । जहाँ सीधे lock down का मज़ाक बनाया जा रहा है । सोशल distancing का मज़ाक बनाया जा रहा है । क्या ऐसे में हम बच पाएंगे कोरोना वायरस के संक्रमण से उक्त कथन समाजसेवी एम० आलम का कहना है । उन्होंने जनमानस को कहा है कि मेरा आग्रह है की जिन जिन क्षेत्रों मे ऐसा होता है वहाँ के लोग इसे रोके । नही तो पुरे बिहार काल के गाल मे समा जायेगा और बाद में हम अफ़सोस करने के लिए भी नही बचेंगे । यही हाल इटली में भी हुआ था । इस क्षेत्र को प्रशासन काफ़ी अनदेखी कर रही है । इस क्षेत्र के कई जगहों पर लोग भीड़ इकठ्ठा कर खुलेआम जमे रहते हैं बेवजह बिना काम के जिसे रोकने या देखने वाला प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कोई नहीं है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एम० आलम की संवाद को सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma