अपराध के खबरें

सांसद की पहल किरण देवी को मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से मिला सहायता


पन्नालाल कुमार कि रिपोर्ट 

छपरा/बिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । छपरा- सारण के सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से किरण देवी, पति उदेश कुमार राय प्रभंस राय के पुत्र बहू, ग्राम कुरई छपरा खैरवार जो बोन मैरो रोग से पीड़ित है । बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 5,00,000 रुपया का सहायता राशि स्वीकृति कराए है,जो एम्स नई दिल्ली डायरेक्टर अकाउंट में पैसा आज गया है । आज स्वीकृत पत्र सांसद श्री राजीव प्रताप के निर्देश पर भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार के घर जाकर स्वीकृति पत्र परिवार के हाथो में दिया गया । भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के साथ मंडल भाजपा अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा, उपाध्यक्ष सुशांत कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,संतोष दास,हरिशंकर महतो आदि शामिल रहे, किरण देवी राय की उम्र 38 वर्ष है । उनको 04 छोटे छोटे बच्चे है,जैसे ही स्वीकृति पत्र परिवार को सौंपा गया । उनके आंखो से आंसू गिरने लगा । वहीं पीड़ित के परिवार वालों ने कहा कि सांसद द्वारा यह दूसरा मदद है । उन्हें जनवरी में भी 200000 रुपया का मिला था । भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पीड़ित परिवार से मोबाइल पर बात करता गया । सांसद राजीव प्रताप जी ने कहा कि हम आगे भी जो हो सकता मदद करेंगे । इस नेक काम के लिए पीड़ित के सभी परिवार एवं वहा के आस पास के लोग ने सांसद जी को आभार प्रकट किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पन्नालाल कुमार के साथ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live