ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) ।समस्तीपुर जिले के ताजपुर रेफरल अस्पताल की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही हैं । सरकारी डॉक्टर बाबू को अपने निजी क्लिनिक से फुर्सत ही नहीं होता है । जिससे की वो अस्पताल में आऐ मरीजों को देख सकें। वहीं अस्पताल में समूची दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में ससमय ना हीं डॉक्टर आते है और ना ही कम्पाउंडर,ड्रेसर । यह बहुत ही गंभीर मामला हैं । लोगों का कहना है कि बहुत सारी सुविधाऐं दवाओं की नहीं मिल रही है । मरीज के परिजन लोगों में बहुत ही आक्रोश बनता जा रहा है । दूसरी ओर यहां तैनात डॉक्टर अपने निजी क्लिनिक से पैसा बटोरने में लगे रहते हैं। जब फुरसत मिलता हैं तब डॉक्टर साहब कि हाजिरी लगती हैं अस्पताल में । वहीं सुत्रों से ये बाते सामने आई हैं कि ब्लड जांच में भी खुन लेके पैसा लुटा जाता है । गरीब परिवार के लोग दर दर कि ठोकरें खाने पर मजबूर हैं । ब्लड जांच की सरकार के तरफ से एक राशि फिक्स हो तो गरीब परिवार के लोगों को सहुलियत होगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा मो० सेराज की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।