अपराध के खबरें

करोना वायरस के खिलाफ मुहिम मे देवदूत बनकर उभरे बबलू


एम०एस०जयपुरियार की रिपोर्ट 

हाजीपुर, वैशाली ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20) । वैशाली जिलान्तर्गत हाजीपुर शहर के कई क्षेत्रों में घूम कर जरूरत मंदो के बीच मास्क सेनिटाईजर, साबुन, अनाज बांट रहे है । समाजसेवी मो० बबलू और उनके सहयोगी साथी । ज्ञात हो कि बबलू चिकेन के प्रोपराइटर मो बबलू अंजान पीर चौक पर विगत कई दिन से जरूरत मंदो के बीच खाद्यान्न, सेनिटाईजर, साबुन मास्क का वितरण किया । वही दूसरी ओर कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मस्जिद जाकर घर-घर जाकर नमाजियों को समझाया और सभी को घर पर नमाज अदा करने के लिए प्रेरित किया । जो अम्ल में भी होता दिख रहा है । वही बबलू अपने दोपहिया गाड़ी से घूमते वक्त बताया कि हथसारगंज के पठान टोला में सेनिटाईजर मास्क व अन्य सामान वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दी गयी समयानुसार लोग आऐ और जरूरत की सामग्री मुफ्त ले जाऐ । इस कदम के लिए बबलू को समाज के लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एम०एस० जयपुरियार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live