समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) ।
लोजपा ने दूरभाष माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यकर्ताओं के साथ लोगों तक जागरूकता अभियान की मुहिम चलाने की अपील पत्रकारों से की । मोबाईल फोन पर पत्रकारों को संवोधित करते हुऐ लोजपा नेताओं ने कहाँ की कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता को देखते हुऐ बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा कार्यक्रम को तत्कालीन रुप से स्थगित कर आम नागरिकों को इससे बचाव को लेकर एक मुहिम चलाया जाएगा । जिसके लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हरेक जिले में प्रेस वार्ता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है । आज नगर लोजपा कार्यालय समस्तीपुर में दुरभाष (मोबाइल) के माध्यम से प्रेस बंधुओं को जानकारी दिया गया। इस अवसर पर हीरा झा, उमाशंकर मिश्रा, नीरज भारद्वाज, धीरज ठाकुर, उज्ज्वल मिश्रा, अंटु त्रिवेदी सहित दर्जनों लोजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।