अपराध के खबरें

बिहार के शिक्षकों के घर नहीं बना पकवान, होली हो गई फीकी, शिक्षकों के बच्चे, माता-पिता,पत्नी सबके चेहरे पर छाई रही उदासी


नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 25वें दिन भी जारी रहा

राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25 वेंं दिन भी प्रखंड कार्यालय जितवारपुर समस्तीपुर में धरना में उपस्थित शिक्षकों मे आक्रोश व्याप्त है । बिहार के शिक्षकों के घर नहीं बना पकवान। होली हो गई फीकी । शिक्षकों के बच्चे, माता-पिता,पत्नी सबके चेहरे पर छाई रही उदासी।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आज दिनांक 12मार्च-2020 दिन वृहस्पतिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष श्री हरिमोहन चौधरी ने कहा सरकार हम शिक्षकों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है जिससे हमारी चट्टानी एकता विखंडित हो जो कतई संभव नहीं है। समान सेवा शर्त एवं पूर्ण राज्यकर्मी की दर्जा मिलने तक हड़ताल जारी रहेगा।सभा को संबोधित करते हुए जिला कार्यालय सचिव शंभू कुमार सुमन ने कहा कि बिहार सरकार राज्य शिक्षक समन्वय समिति से वार्ता करने के बजाय  हम शिक्षकों की मांगों को मिडिया के सामने तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है ।सभा को संबोधित करते हुए पवन कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों से अपील किया है कि बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक अपनी संवैधानिक अधिकार पूर्ण राज्यकर्मी की दर्जा, समान सेवा शर्त सहित सभी सरकारी सुविधाएं पाने के लिए हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बिना अपनी अधिकार को प्राप्त किए हड़ताल से वापस नहीं होंगे।
मौके पर विरदे लाल यादव, अरुण यादव, अजित कुमार, डॉ चन्द्र शेखर प्रसाद,अमरेन्द्र कुमार, गंगा प्रसाद यादव,सुनील कुमार, कृष्ण कुमार,सुधा कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संतोषी कुमारी, अमिता महंथी,श्वेता रानी,पुनम कुमारी,नीलू कुमारी, अनिता कुमारी,रेखा कुमारी,रंजू कुमारी, बेबी कुमारी भारती,विभा कुमारी, कुमारी नितू, करुणा कुमारी,साइस्ता प्रवीण,माया कुमारी, पुष्पा कुमारी, विश्वजीत कुमार,शशि भूषण पोद्दार, रमेश कुमार, शशिशेखर प्रसाद,अजय कुमार, राजीव रंजन, सुधीर कुमार,सकल देव ठाकुर, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, राकेश कुमार,मो0 नसीम,मो0 अनवर अली,मो0 तनवीर आलम,मो0 इरशाद,मो0 समीम,मो0 जाकिर हुसैन,मो0 इफ्तेखार अहमद,मो0 सिराज अली,मो0 मुस्तफिज मो0 वसीम, रामनरेश राय, दिलीप कुमार, इन्द्रजीत मिश्रा, अशोक कुमार, अशोक पंडित,जय राम महतो, प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार,पप्पु कुमार,,सरोज कुमार,मोहन कुमार, निरंजन कुमार, उमेश चौधरी, फुलेन्द्र कुमार,अभय कुमार, अरुण कुमार, उमेश कुमार, सुबोध कुमार, विष्णुदेव पंडित, महेश कुमार विजय,अजय कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह,सुशील कुमार,प्रमोद कुमार राय,राजु कुमार, मुकेश कुमार,राज कुमार सिन्हा, विकास कुमार, संजय कुमार, उपेन्द्र राय, अरविंद कुमार, आमना खातुन, साजदा खातुन, अनुपम कुमारी,फरहत प्रवीण, कुमारी वंदना, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी,, बेबी कुमारी, सुरेखा कुमारी, रामनरेश राय, मनोरंजन कंठ,दिलीप कुमार, शाहिद गफूर ऐश,मो0 शब्बीर,देव प्रकाश,,रिता कुमारी, संजीव कुमार झा, शिवनाथ चौधरी, कैलाश राम, बैद्यनाथ महतो, इंदु कुमारी, कविता कुमारी, अनीता कुमारी, टिंकू कुमारी,सीमा कुमारी,हशीनुश सेहर, फ़हमीदा बानो, शोभा जोसेफ, सीमा टिरकी, विपीन बिहारी पाठक,श्री राम राय, ओमप्रकाश सिंहा,मो0 फरहाद,मो0 गुलाब अंसारी, अरविंद कुमार,पाण्डव कुमार पाण्डव, इमरान अंसारी, सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित हुए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live