अपराध के खबरें

एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्ष बनी शालिनी जबकि जयश्री ने संभाला सचिव पद


पन्नालाल कुमार कि रिपोर्ट 

छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । सारण जिले में सामाजिक एवं गैर राजनीतिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई "एंजल द हेल्पिंग हैंड्स" ने अपने संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है ।संस्था ने एक बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए शालिनी अग्रवाल का चयन किया जबकि सचिव पद के लिए जयश्री को जिम्मेवारी सौंपी। विदित हो कि संगठन की पूर्व अध्यक्षा अर्चना किशोर थी जबकि सचिव शालिनी अग्रवाल थी। अर्चना ने अपने कार्यकाल में संस्था द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि संस्था ने कई ऐसे कार्यक्रम किये जिनसे सामाजिक तौर पर जागरूकता आई है साथ ही सबका साथ देने के लिए आभार जताया।

संस्था के अभियान " स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया" को गाँव-गाँव तक पहुचना लक्ष्य-: शालिनी

संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य रहेगा कि संस्था एक नए आदर्श को स्थापित करे और माहवारी स्वच्छता के अपने अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाये। सचिव जयश्री ने एंजल पैड बैंक से जरुरतमंदो को जोड़ने की बात कही।नए कार्यकारिणी को संस्था सदस्यों ने स्वागत किया।संरक्षक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर, सचिव नवीन कुमार सहित प्रीति श्रीवास्तव पूजा,शिखा,अनिता, निशा, रुपाली, इंदु, काजल, अपूर्वा, सोनम,सिंटी, शमां, अर्शी इत्यादि सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाइयां दीं है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पन्नालाल कुमार के साथ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live