कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । कहते है हौसले अगर बुलंद हो तो हर आंधी को मत दिया जा सकता हो ।
कर दिखया बरारी विधानसभा से शान्ति जैसवाल ने,
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार अनेको महिलाओं को हुनरमंद बना स्वावलंबन का राह दिखाया । इस के मद्देनजर प्रत्येक न्यूज ने शांति जैसवाल को बिहार झारखंड गोल्डन आवर्ड से सम्मानित किया ।
इनके इस समाचार से लोगों में, खासा महिलाओं ने खुशी जताई है । राजवंशी कल्याण परिषदके मीडिया प्रभारी सह संवाददाता जगन्नाथ दास, राजेश शर्मा, कमलेश दास, परिमल दास, जयश्री सिंह, मुस्कान फाउंडेशन के दिपक कुमार, नीलू कुमारी, सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव रंजीत कुमार विश्वास, अंकिताश्री, अभिनेत्री प्रतिमा सिन्हा ने हार्दिक शुभकामनायें व वधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जग्रनाथ दास/राजीव कुमार रंजन की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।