सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । सीवान शहर के राजा सिंह कॉलेज के समीप विदेश भेजने वाले साईं ट्रेवल्स के प्रो.अमरजीत सिंह को दुसाहसी अपराधियों ने गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां त्वरित उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है। खबर लिखे जाने तक घटना की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी थी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।