" गौरी केदारेश्वर के चरणों में अबीर - गुलाल अर्पित कर राष्ट्र की समृद्धि व गंगा निर्मलीकरण की कामना "
वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) । नमामि गंगे के सदस्यों ने रंगभरी एकादशी के अवसर पर केदार घाट पर बाबा भोलेनाथ व मां गंगा की आरती की । गौरी केदारेश्वर संग गुलाल और पुष्प की होली खेली गई । अबीर- गुलाल से विधिवत पूजन-अभिषेक किया गया । शिवशंकर से देश की समृद्धि और गंगा निर्मलीकरण की कामना की गई । केदार घाट पर मां गंगा के लिए जनजागरण किया गया । कपड़े का झोला लेकर बटुकों को ने भी पॉलीथिन का उपयोग न करने की सलाह दी । घाट पर बिखरे पड़े कूड़े-कचरे व पॉलिथीन की सफाई की गई । ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से गंदगी न करने के लिए प्रेरित किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रंगभरी एकादशी महोत्सव के साथ ही बनारस में रंग गुलाल खेलने की शुरुआत होती है । देश की समृद्धि के लिए महादेव से मंगलकामनाएं की जाती है । लय और प्रलय जिनके अधीन है ऐसे भोले बाबा से हम गंगा निर्मलीकरण की कामना करें । हम जनभागीदारी सुनिश्चित कर गंगा का संरक्षण करें। नमामि गंगे गंगा विचार मंच संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में महानगर सह संयोजिका पायल सोनी, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, गौरव तिवारी, के वेंकटेश्वर राव आदि ने भाग लिया ।
राजेश शुक्ला गंगा सेवक संयोजक नमामि गंगे /सहसंयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी, ब्रांड अंबेसेडर नगर निगम वाराणसी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।