ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत एन०एच०बंगरा थाना क्षेत्र में एन०एच०28 पर 10 मार्च की रात्री के 8 बजे के करीब मुर्गियां चौक के पास दो बाइक सवार के आपस में टकराने से पीछे से आ रही कंटेनर चार लोगों को रौंदते हुए चली गयी। जिसके कारण दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल। वहीं घायलों को स्थानीय लोगो ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां हालत नाज़ुक बताया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।