बलरामपुर/ कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) । कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंडान्तर्गत बलरामपुर इकाई के प्रखंड संयोजक विनोद कुमार कुशवाहा द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन घोषणा को लेकर अभाविप के प्रखंड संयोजक बिनोद कुमार कुशवाहा ने विभिन्न चौक चौराहा पर आम आवाम को जागरूक करने के लिए पोस्टर चिपकाया उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का कोविड-19 यह एक नया वायरस है जिसका अब तक कोई उपचार नहीं निकला है जो चीन के वुहान शहर से निकला यह वायरस आज पूरी दुनिया में काफी तेजी फैल रहा है भारत भी इससे अछूता नहीं है भारत में भी यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है अबतक कितनों की मौत हो चुकी है इससे बचाव का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है, सामाजिक दूरी और जागरूकता से ही हम इसे फैलने से रोक सकते हैं इससे बचने के लिए जब भी बाहर निकले तो मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें जब औरों से बात करें तो कम से कम 1 मीटर की दूरी हो हाथ आधा एक घंटा के अंतराल पर सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोएं कोई भी व्यक्ति अगर दूसरे राज्य यार देश से आता है तो उसका कोरोना जांच करवाएं एवं प्रशासन को इसकी सूचना दें अगर हम सभी नागरिक जागरूक रहेंगे तो कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं उन्होंने लोगों से जब अतिआवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलने की अपील की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जग्रनाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma