गिरफ्तारी दंगाइयों को बचाने की साजिश, जल्द रिहाई नहीं तो होगा आंदोलन- सुरेन्द्र
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च, 20 )। नागरिकता कानून के खिलाफ एवं दिल्ली दंगा के दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की मांग पर मंगलवार को रामलीला मैदान से संसद मार्च के दौरान कार्यक्रम के शुरू में ही रामलीला मैदान के पास से दिल्ली पुलिस द्वारा समस्तीपुर जिले के 200 से अधिक आइसा, इनौस एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कहीं अनजाने जगह पर ले गई है । इस आशय की जानकारी मिलते ही देशभर के कार्यकर्ताओं के साथ समस्तीपुर में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार के इस दमनात्मक कारबाई पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है । उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून वापस लेने एवं दिल्ली दंगा के साजिशकर्ता कपिल मिश्रा समेत अन्य लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग पर कार्यक्रम आहूत था. समस्तीपुर से ट्रेन से आइसा, इनौस एवं भाकपा माले के 200 से अधिक कार्यकर्ता संसद मार्च मे भाग लेने वाले थे लेकिन संसद मार्च से ठीक कुछ देर पहले उन्हें दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर अनजाने जगह पर ले गई है. उनलोगों के फोन भी दिल्ली पुलिस ले ली है. भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जल्द रिहाई नहीं होने पर जिले जिले में आंदोलन चलाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दंगा के साजिशकर्ता कपील मिश्रा जैसे दर्जनों नफरत फैलाने वाले को खुली छूट और लोकतंत्र, शिक्षा, रोजगार, संविधान बचाने वाले को जेल, देश की लोकतांत्रिक जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।