विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 )
भारत का छात्र फेडरेशन SFI विभूतिपुर अंचल कमिटी के द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर भगत सिंह स्मारक पुस्तकालय नरहन स्थित भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण एसएफआई के जिला सचिव संतोष कुमार सिंटू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, अंचल सचिव सूरज कुमार, विरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, डीवाईएफआई के बबलू कुमार इत्यादि ने कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद एक संक्षिप्त सभा एसएफआई के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया । उक्त सभा को एसएफआई जिला मंत्री संतोष कुमार सिंटू, अंचल मंत्री सूरज कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ कुमार, विरेंद्र कुमार, बबलू कुमार ने कहा कि भगत सिंह के जीवन से सीख लेते हुए अन्याय, अशिक्षा, भूखमरी, आजादी सहित बुनियादी सवालों पर आवाज तेज करते हुए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। साथ ही सभी वक्ताओं ने कहा की करोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए ब्लॉक् के गरीब दलित मोहल्ले में जाकर साबुन मास्क आदि बांटेगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।