अपराध के खबरें

पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग के लंबित प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति भुगतान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


एस एफ आई के कार्यकर्ताओं ने जिला कल्याण पदाधिकारी को पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों की लंबित प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि की अविलंब भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । एस एफ आई के कार्यकर्ताओं ने जिला कल्याण पदाधिकारी को पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों की लंबित प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि की अविलंब भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन । एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार व जिलामंत्री संतोष कुमार सेन्टू ने जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय को पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष 2017-18 की लंबित राशि छात्रों के खातों में अविलंब भुगतान हेतु मांग-पत्र सौंपा। जिसके आलोक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि लंबित छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बैंक खाता जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं एसएफआई छात्र संगठन ने 15 दिनों के अंदर छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि भुगतान नहीं होने पर जिला कल्याण पदाधिकारी के   समक्ष उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live