उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । 21 दिनों के लाक डाउन लागू होने के बाद बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेशानुसार जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में मुखिया जी की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गयी। जिसमें प्रदेश से आए व्यक्ति को चिन्हित कर अलग रखने, खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी पे पैनी नजर रखने बिना काम के घर से बाहर ना निकलने व गावं में बने कोरोनावायरस से पीडित मरीजो हेतु तय विद्यालय पे सभी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। वहीं जो व्यक्ति दुसरे राज्य से आए हुए हैं उन लोगों हेतू लोहागीर में उत्कमित मध्य विद्यालय शिवरामपुर, रामचन्द्रपुर अंधैल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधैल, महिसारी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसारी, गावपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांवपुर, पतैली पूर्वी में मध्य विद्यालय पतैली, पतैली पश्चिमी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरबद्धा, बेलारी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलारी, के साथ पूरे प्रखंड में विभिन्न विद्दालय को आयसोलेटेड वार्ड बनाया गया है। जहां मौके पर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि ने भाग लेकर लॉक डाउन का पालन करने और करवाने का संकल्प लिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।