पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । बिहार के छपरा जिले में जन्में कामरान आलम धीरे धीरे बॉलीवुड के जगमगाती दुनिया के तरफ बढ़ते ही जा रहे। छपरा के एक छोटे से गांव के कामरान युवाओं के बीच खास जगह बना चुके हैं।जहां बचपन से ही गाने के शौक़ ने इन्हे कलाकार बना दिया। साल 2015 में इनका पहला गाना आया "ज़िन्दगी", जिसे खुद लिखा और गाया । जिससे युवाओं के बीच काफी अच्छी लोकप्रियता मिली। इस गाने के बोल ऐसे थे कि लोग इसे गुनगुनाने लगे।वहीं परिस्थिति अनुकूल न होने के बावजूद कामरान ने कभी हार नहीं माना। शुरुआती दौर में इन्हें कैसे क्या करना है इस चीज की जानकारी बिल्कुल भी न थी तब उन्होंने यूट्यूब का सहारा लिया और अपने पहले सिंगल सांग ज़िन्दगी को बनाने में सफल में जुट चुके थे।वहीं देखते ही देखते कामरान आलम ने "तेरी यादें" और "पहली दफा" जैसे भी गीत बनाए जिसे लिखा भी उन्होंने खुद और गाया भी खुद।जहां "पहली दफा" के सफलता के बाद इन्हें सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी। सोशल मीडिया पर अच्छे फैन फॉलोइंग के वजह से इन्हें स्टेज शो मिलने लगे और इन्होंने बॉलीवु़ड के जाने माने काफी सारे कलाकारों के साथ काम किया।वहीं कामरान आलम अब अपने नए गाने को लाने को तैयार है जिसका नाम है "तेरी खता"।और हमें आशा है कि यह गाना उनके चाहने वालो को बेहद पसंद आएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पन्नालाल कुमार/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma