अपराध के खबरें

उजियारपुर विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण सम्पन्न


एक पौधा सौ पुत्र के समान : रजनीकांत पाठक व प्रशांत कुमार पंकज

प्रतिभा खोज में उत्तीर्ण हुए एक सौ छात्र-छात्राए हुए पुरस्कृत
 
जल जीवन हरियाली का संदेश देकर शुरू किया गया समारोह

मिथिला पाग, चादर व गीता देकर किया गया अतिथियों को किया गया सम्मानित

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत उजियारपुर प्रखंड के पतैली गांव स्थित कंपटीशन कैफ सह साइंस कोचिंग सेंटर के प्रांगण में उजियारपुर विज्ञान प्रतिभा खोज-2019 में सफल हुए एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया समारोह की अध्यक्षता दीपक कुमार सिहं व संचालन के के सुमन ने की । वही धन्यवाद ज्ञापन विक्की कुमार ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीकांत पाठक मैथिली फिल्म निर्माता व प्रशान्त कुमार पंकज राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष युवा जदयू के थे । जिन्होनें संयुक्त रूप से पौधारोपन कर जल जीवन हरियाली मिशन का संदेश देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके साथ ही अपने सम्बोधन में कहा की एक पौधा सौ पुत्र के बराबर होती है। जिसमें प्रथम पुरस्कार दुर्गेश कुमार को मिथिला फिल्म निर्माता रजनीकांत पाठक ने प्रदान किया गया । इसके साथ ही द्वितीय पुरस्कार अमन राज को प्रशान्त कुमार पंकज ने प्रदान किया गया । वहीं तृतीय पुरस्कार राजीव कुमार को कालीदास क्लासेस के निदेशक गंगा राम पाठक ने प्रदान किया । वहीं सभी प्रतिभागियो को पतैली पूर्वी के मुखिया किरण कुमारी ने मेडल पहना कर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही आए हुए अतिथियो को आयोजक सुदर्शन कुमारी चौधरी ने मिथिला पाग, चादर से सम्मानित किया । वहीं अतिथियों को गंगा राम पाठक गीता प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार चतुर्थ पुरस्कार अंकित कुमार, पंचम पुरस्कार सुमंत कुमार, छट्ठा पुरस्कार कुमारी रुक्मणी रानी सातवां पुरस्कार, मो असगर अली, आठवां पुरस्कार काजल कुमारी, नौवां पुरस्कार शबनम कुमारी एवं दसवां पुरस्कार सोनू कुमार को प्रदान की गयी । इसके अलावे निशा कुमारी, सुभाष रंजन, सौरव कुमार, पुष्पम कुमारी, राहुल कुमार, प्रीति कुमारी, शबनम कुमारी, मिनी कुमारी,राजदीप कुमार, हर्ष राज, शिव शेखर कुमार, राधा कुमारी, विनय कुमार, सौरव कुमार, सुषमा कुमारी, के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राए पुरस्कृत हुए मौके पे संयोजक अवधेश कुमार, मिथिलेश कुमार, पप्पू कुमार, इन्तकाव आलम, सारूक, रितूराज आनंद, गोविन्द कुमार, रामभरोस सहनी के साथ काफी संख्या में कैफ परिवार के बच्चे व शिक्षक डटे दिखे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live