सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । जिले के महादेवा फ्रंट लाइन स्थित अवनीत क्लासेज हमेशा से सुर्खियों में रहने वाला इस वर्ष भी 100% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कि है। अवनीत क्लासेज के डायरेक्टर अवनीत कुमार (फिजिक्स) ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान में सारे के सारे बच्चे साइंस विषय से थे जो कि पिछले वर्ष इस वर्ष बेहतर अंक लाकर अपने जिला का नाम रौशन किये हैं। वहीं रिजल्ट जारी होते ही सारे बच्चे खुश थे और वही अवनीत क्लासेज के डायरेक्टर अवनीत कुमार ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वहीं अवनीत क्लासेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लड़की शिल्पी कुमारी 433 अंक लाकर अपने जिला का नाम रौशन की।आपको बता दे कि शिल्पी के पिता ब्रिज बैरिस्टर सिंह जो पेशे से एक शिक्षक हैं दूसरी स्थान प्राप्त करने वाली लड़की नेहा कुमारी 426 अंक तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले लड़के अखिलेश कुमार 420 अंक चौथे स्थान प्राप्त करने वाले लड़के रजनीश कुमार जो 417 अंक और पाचवे स्थान प्राप्त करने वाले लड़के मनीश कुमार जो 419 अंक, लड़की सोनी कुमारी जो 385 अंक ,नंदलाल कुमार 390 अंक लाये।वहीं अवनीत क्लासेज के डायरेक्टर अवनीत कुमार ने बताये की अगली बार अपने कोचिंग संस्थान से बिहार टॉपर करने के लिए तैयारी कराया जा रहा है। आगे अवनीत कुमार ने बताया की अगर कोई गरीब परिवार से कोई ऐसा विद्यार्थी है जो पढ़ना चाहते हो वैसे विद्यार्थी को अवनीत क्लासेज मुफ्त शिक्षा देगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुणित कुमार मौर्य/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।