नारी शक्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
मुखिया पूनम कुमारी ने जल जीवन हरियाली के लिए पेड़ लगाओ विश्व बचाओ का नारा देकर छात्राओं को किया पुरस्कृत
सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । सीवान जिले के सिसवन प्रखण्डान्तर्गत चैनपुर बाजार स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखण्ड स्तरीयें प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। साथ ही साथ नारी शक्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर मुबारकपुर के मुखिया पूनम कुमारी ने जल जीवन हरियाली के लिए पेड़ लगाओ विश्व बचाओ का नारा देकर छात्राओं को पुरस्कृत किया।आगे उन्होनें इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये कोचिंग संचालक को दिल से धन्यवाद दिया।इस मौके पर रमेश तिवारी, राजेश प्रसाद, धनंजय तिवारी, सिल्पी कुमारी के अलावे कोचिंग के सभी छात्र और छात्राएँ मौजुद थी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पाण्डेय/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।