अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन के बुरी तरह प्रभावित धरमपुर के धोबीटोल, कोजी, चकनूर रोड, बेतल चौक समेत आसपास के करीब 8 सौ से अधिक दलित- गरीब- मजदूरों के बीच मंगलवार को पका हुआ भोजन वितरण किया गया. इसका नेतृत्व मानवाधिकार कार्यकर्ता तनवीर अख्तर, खालीद अनवर, में अमानुद्दीन, में सरफुद्दीन समेत अन्य गणमान्य लोगों ने किया।
मौके पर खालीद अनवर ने कहा कि लाकडाउन से खासकर रोज कमाने- खाने वाले परिवार सबसे ज्यादा परेशान है।
इनके बीच एक सप्ताह से भोजन के अलावे चावल, आलू, बैगन, टमाटर बांटा जा रहा है और आगे भी अभियान जारी रहेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma