पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 मार्च, 20 ) । मिथिला हिन्दी न्यूज परिवार बिहार टीम के लीडर राजेश कुमार वर्मा, दीपक कुमार शर्मा, उजैन्त कुमार, अमित कुमार यादव, सुरेश कुमार राय, राजीव रंजन कुमार, अनूप नारायण सिंह इत्यादि ने सामाजिक समरसता के प्रतीक होली के इस महापर्व पर आपको और आपके पूरे परिवार को रंगो एवं हर्षोल्लास के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । यह महापर्व आपके जीवन में अनंत सुख समृद्धि और खुशियां लेकर आये। आपके एवं परिजनों के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिए में परम पिता परमेश्वर से मंगल कामना करते हुए दी,आपसी भाईचारे प्रेम का प्रतीक हमारे सबसेे पुराने संस्कृति महापर्व होली को भगवान श्रीकृष्ण ने भी खेली है। तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र को भी इस पर्व से जोड़ा जाता है। यह पर्व कितनी युगों पुरानी है, इसका सही आकलन किसी शास्त्र से नहीं लगाया जा सकता। ऐसे पावन पर्व जो सिर्फ हिंदू संस्कृति सनातन परंपरा मानने वाले लोग प्रमुखता से मनाते हैं। इस परंपरा को मानने वाले आपको एवं, आपके सम्पूर्ण परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ सह बधाई।
रंगो का यह त्यौहार आपके जीवन में ख़ुशियों के सारे रंग लेकर आए ।
*आज हमारा का नववर्ष भी है इसकी भी मैं बधाई देता हूं।* एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से आप और आपके परिवार के सुखद ,स्वस्थ और प्रगतिशील रहे ऐसी मंगल कामना करता हूं। पुनःहोली एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ मिथिला हिन्दी न्यूज टीम बिहार की ओर से तमाम देशवासियों को। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।