गैर संवैधानिक कानून के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन का 64 वां दिन भी जारी रहा
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च, 20 ) । मोदी सरकार कह रही हैं कि कागजात नहीं मांगा जाएगा तो माता-पिता का जन्म तिथि, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन नंबर आदि एनपीआर के फॉर्मेट में क्यों है. सरकार विवादास्पद कॉलम को फॉर्मेट से क्यों नहीं हटाती । मोदी- शाह सरकार की कथनी एवं करनी में फर्क है । जनता अब यह समझ चुकी है । ये बातें शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष जारी सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए जेएनयू के पूर्ववर्ती छात्र मोहन मुरारी झा ने कहा । विदित हो कि सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन शुक्रवार को 64 वें दिन भी अनवरत जारी रहा । मौके पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सत्याग्रही मौजूद थे । मसीर आलम सिद्धिकी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं दीलीप कुमार राय की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने आयोजित सभा की अध्यक्षता की. खालीद अनवर एवं रामसगुन राम ने सभा का संचालन किया. सभा को संबोधित करने वालों में आफताब अंसारी, खुर्शीद खैर, पप्पू खान, राम विनोद पासवान, सुनील कुमार, मो० फरमान, गंगा प्रसाद पासवान, मो० रुबैद, मसूद जावेद, नासरीन अंजुम, उजमा रहीम, शाहीद रजा, अंसार अहमद, नुरूल हसन, सादिया जैनब,आरिफा नाग, नजराना परवीन, सबका बेगम, सलमा खातुन, कमरून निशा, फिरोजा बेगम, नसीमा बानो, सबीना खातुन, सलमा खातुन, संजिदा खातुन, साजदा खातुन, शबनम रजी आदि मुख्य थे । खराब मौसम के बाबजूद बड़ी संख्या में महिला- पुरूष सत्याग्रही मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।