सेविकाओं की शिकायत पर की गई कार्रवाई
रविशंकर चौधरी अधिवक्ता, विधि संवाददाता
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर सीडीपीओ अंजना कुमारी पर विभागीय जांच के बाद अनियमितता का आरोप सिद्ध होने पर डीएम की ओर से प्रपत्र 'क' गठित किया गया है । जिससे उनका निलंबन तय माना जा रहा है । बताया जाता है कि सेविकाओं की ओर से डीएम को सीडीपीओ पति वह कुछ सेविका पति की कार्यालय में अनावश्यक बैठक की कार्य पणजी रखकर सेविकाओं से अवैध राशि की मांग करने व फेसबुक अपडेट नहीं करने की शिकायत की गई थी । जिसके बाद डीएम की ओर से लिया डीएनए पूनम कुमारी व डीपीओ आईसीडीएस ममता वर्मा को मिलाकर जांच टीम का गठन किया गया था । डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि सीडीपीओ के कार्यालय में नवंबर माह से रखी गई पणजी रजिस्टर मिली जो सेविकाओं को रिटर्न नहीं की गई थी । जिससे उन पर पैसे के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था । वही कैश बुक अपडेट नहीं था जिसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई वहीं डीएम सर ने बताया कि सेविकाओं की शिकायत पर जांच टीम का गठन किया गया था आरोप सही पाया गया है सीडीपीओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट ।