इस भयंकर बीमारी से घबराने की जगह हम सभी को इस बीमारी से लड़ने की जरूरत है।
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । हाल ही में चीन में उत्त्पन्न हुए कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और यह घातक बीमारी बहुत तेजी से फेल रही है। उपरोक्त वक्तव्य जाने माने सुप्रसिद्ध ज्योतिष पंकज झा शास्त्री ने कहा । उन्होंने आगे कहा की तेजी से फैल रही इस भयंकर बीमारी से घबराने की जगह हम सभी को इस बीमारी से लड़ने की जरूरत है। अगर आपको
कोरोना बीमारी का लक्षण का अंदेशा हो तो तुरंत सिंघरार फूल के पत्ता, तुलसी पत्ता, दालचीनी, क़ाली, मिर्च, लोंग इन सभी को मिलाकर काढ़ा बना कर पिए।
एक घंटा बाद पपीता पत्ता में किसमिस मिलाकर पीस दे फिर इसको पानी के साथ पिए।,
*नीम के पत्तों को भी खाली खाली पेट खाएं।,
*मांस मदिरा के सेवन से परहेज़ करें।,
*रात्रि में सोते समय कुछ देर जोर जोर से सांस ले।,
*रास्ते या सार्वजनिक स्थान पर मास या सुती सफेद कपड़ा से नाक, मुंह ढक लें।,
*सतर्कता ही बचाव का समाधान हो सकता है।
इसके साथ ही एक दूजे से हाथ मिलाने से बेहतर नमस्कार या किसी ईष्ट का नाम लेकर अभिवादन करें।
पानी को सुस्म करके पिए।
फिल्टर जल का कम सेवन करे, फ्रिज का पानी न पिएं।
नोट- इस संदेश को अधिक से अधिक फैलाकर लोगो को इस प्रकार से आप जागरूक कर सकते है। पंकज झा शास्त्री की संप्रेषण को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।