मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली के लिए हलई पुलिस ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। होली के दौरान पूरी तरह शराबबंदी एवं पूर्व शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव के साथ होली मनाने के लिए आमजन में विश्वास उत्पन्न करने के लिए पुलिस के द्वारा संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में देर शाम तक फ्लैग मार्च निकाला गया।। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में अवधेश कुमार यादव, लालकृष्ण यादव, शंभू प्रसाद यादव, शंभू प्रसाद सिंह, रामप्रसाद यादव, प्रवीन कुमार सक्सेना, राज कुमार पासवान, ब्रह्म देव तुरी, देवेन्द्र पासवान, अरुण पासवान एवं महिला पुलिस सहित सभी सशस्त्र बल शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।