अपराध के खबरें

खगड़िया रेल रैक पॉइंट पर लॉक डाउन की उड़ायी जा रही हैं धज्जियाँ


 शमशेर बहादुर 

खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के द्वारा पूरे बिहार में लॉक डाउन किया गया है ताकि सभी लोगो को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके । वही दूसरी ओर खगड़िया में लॉक डाउन का कोई भी असर देखने को नही मिल रहा है । जिसका ताजातरीन उदाहरण मंगलवार को खगड़िया रैक पॉइंट पर देखने को मिला जहाँ माल गोदाम  इंचार्ज, मेठ व रैकर के मिलीभगत से लॉक डाउन के सभी नियमो को ताक पर रख कर नाजायज फायदा उठा कर मजदूरों का शोषण कर लॉक डाउन के आदेश की धज्जियां उड़ाया गया । जब बिहार सरकार के द्वारा सभी लोगो को कोरोना के वायरस से बचाने के लिए नए नए नियम लगा रही है ताकि लोग एक जगह इकट्ठा नही हो वही खगड़िया रैक पॉइंट पर  सौ - दो सौ मजदूरों को इकट्ठा कर मालगाड़ी को अनलोड किया जा रहा है क्या इन मजदूरों के जिंदगी की कोई कीमत नही है या इन लोगो को कोरोना संक्रमित नही करेगा ऐसे में अगर एक मजदूर भी इससे संक्रमित होता है  तो ये कितने लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। आखिर इस बात की खबर किसी भी अधिकारी को नही हुई थी कि इतने ज्यादा लोगो को एक जगह इक्कठा होने से रोका जा सके और कोरोना के वायरस को फैलने से रोका जा सके।इस संबंध में  जब रैकर  से बात किया गया कि आप लॉक डाउन होने के बावजूद इतने मजदूरों को एक जगह इकट्ठा कैसे कर सकते हैं तो उन्होंने बताया कि रेलवे के द्वारा मालगाड़ी को समय पर अनलोड नही करने पर पेनाल्टी भरने का चिठ्ठी मिल गया है । इस लिए हमें अनलोड करवाना पड़ रहा है  वही जब इस सम्बंध में खगड़िया माल गोदाम इंचार्ज  से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी चिठ्ठी नही आई है और जब मालगाड़ी अनलोड नही करने पर पेनाल्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह तो लेट होने का कारण बताया जाएगा तो माफ हो जाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live