राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 मार्च,20 ) । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर करोना वायरस से बचाव हेतु बिहार के सभी हड़ताली शिक्षकों ने ग्राम पंचायत बेझा डीह के प्राथमिक विद्यालय शितलपट्टी और हरपुर एलौथ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ मे जन जागृति अभियान चलाया। ग्राम पंचायत बेझा डीह पंचायत के सरपंच महेश राय, ग्राम पंचायत हरपुर एलौथ के मुखिया जगन्नाथ साह, एवं उ0म0वि0 हरपुर एलौथ के प्रधानाध्यापक श्री हर्षवर्धन प्रसाद ने शिक्षकों के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को समर्थन किया । वहीं शिक्षकों की इस नेकी कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हड़ताली शिक्षक अपनी जान की बाजी लगा कर समाज को कोरोना वायरस नामक महामारी से बचाव और सावधानियां के बारे में समाज में घुम घुम कर समझा रहें हैं। हम जन प्रतिनिधि शिक्षकों की संवैधानिक मांगों की पक्ष में हैं। सरकार शिक्षकों की मांग को पूरा करे। समन्वय समिति के अध्यक्ष हरि मोहन चौधरी ने कहा कि करोना वायरस से बचाव हेतु जन जागृति अभियान को चलाने से समाज मे जागृति आई है।पवन कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हड़ताली शिक्षकों की हड़ताल मांग पुरी होने तक जारी रहेगा।श्री शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षक बिना डर भय के हड़ताल मे डटे रहे हम अपनी संवैधानिक मांग पुरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा। अरुण यादव ने कहा कि समाज मे जागृति ही बीमारी से बचाव का महत्वपूर्ण आयाम है।सभा को संबोधित करते हुए जिला कार्यालय सचिव शंभू कुमार सुमन ने कहा कि हड़ताली शिक्षकों की संवेदना से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। सरकार हड़ताली शिक्षकों से वार्ता करने के बजाय दमनात्मक कार्रवाई करने पर तुली हुई है।सुमन ने सरकार से मांग किया कि हड़ताली शिक्षक यह मांग करते हैं कि इस विषम परिस्थिति मे शिक्षकों की भविष्य के बारे सोचे और अपनी हठधर्मिता को छोड़कर शिक्षकों की संवेदनाओं और मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए हमारे आने वाले भविष्य को सुरक्षित करें।
डॉ० चन्द्रशेखर प्रसाद एवं उमेश कुमार चौधरी ने आम अवाम से अपील किया है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च को पूरे देश मे कर्फ्यू लगाया है इस दिन 07बजे सुबह से 09 बजे रात तक सभी आम अवाम अपने-अपने घरों में रहेंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा यह एक बड़ा कदम बताते हुए पूरे देश वासी अपनी जीवन के प्रति संवेदनशील बने और देश से कोरोनावायरस समाप्त करने में सहयोग करें।यह एक महामारी है सावधान रहें सुरक्षित रहें।इस अवसर पर अजीत कुमार, शिवनाथ चौधरी, संजीव झा, सुरेश कुमार, राज कुमार, राम दयाल सिंह, ललित कुमार, कृष्ण कुमार, कैलाश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार,रामबालक राय, बिपिन बिहारी, नवीन कुमार, राकेश कुमार,पांडव कुमार पांडव, हरिमोहन पासवान, राजू पासवान, मुकेश कुमार, महेश कुमार विजय, अशोक पंडित, आमना खातून, सुधा चंद्रा, सुनीता कुमारी,नीलम कुमारी, रमेश कुमार,सकल देव ठाकुर, कुमारी वंदना, रागिनी कुमारी, कुमारी कविता, अंजना रंजन, राकेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार,पांडव कुमार पांडव,माया कुमारी, मनोज कुमार, संजीव पासवान, अरविंद कुमार, राजीव ठाकुर,राज कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, उमेश कुमार, प्रमोद कुमार राय, जफर अली नयन कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं इस जनजागृति अभियान में शामिल होकर सफल बनाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।