सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीगंज गांव स्थित दाहा नदी के भिंडा पर अवस्थित एक गेहूं के खेत से स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है।
उधर शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है जो अपने बहन के घर बड़हरिया थाना क्षेत्र में रहता था।
वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें हत्या कर फेंकने का आरोप लगाया है और वही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।