दलित- गरीब, पाश ईलाके में मास्क, सैनिटाईजर, साबुन, ब्लिचिंग नि:शुल्क बांटेंगे माले कार्यकर्ता
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 मार्च, 20 ) । कोरोना महामारी से बचाव को लेकर दलित-गरीबों की बस्ती को केंद्र कर भाकपा माले युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगी. इसके तहत नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, पाउडर, आदि भी वितरण करेगी. यह एक भयावह महामारी है. इसे लोगों को बचाने के लिए भाकपा माले हर संभव कार्य करेगी. इसे लेकर तमाम पार्टी कार्यकर्ता से गांव की ओर जाएं. ये बातें शनिवार को जिला मुख्यालय के पास भाकपा माले स्थाई समिति की संक्षिप्त बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव का० धीरेंद्र झा ने कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन में भाषण था, राशन का का आभाव था. देशवासी प्रतीक्षा कर रहे थे कि कोरोना से लड़ने के लिए की गई सरकारी तैयारी के बारे में प्रधानमंत्री जानकारी देंगे । लेकिन उन्होंने बालकनी से ताली, थाली एवं घंटी बजाने की बात कही जबकि यहां 90 प्रतिशत घर बगैर बालकनी वाला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासी को अपने रहमोंकरम पर छोड़ दिया. इस बीमारी का सबसे ज्यादा मार दलित-गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों को झेलना पड़ रहा है. उन्हें रोज कमाकर खर्चा चलाना होता है. उनके यहां खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसी स्थिति में सरकार उनके लिए राशन, भोजन, दवा आदि की व्यवस्था करें. उन्होंने मांग किया कि देश के तमाम अस्पतालों में इस बीमारी की जांच, दवा, बेड, एंबुलेंस, छिड़काव, साफ- सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें. बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार ने की जबकि अमित कुमार, फुलबाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीवछ पासवान, मिथिलेश कुमार आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।