राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस जागरूकता अभियान सिलसिला जारी रहेगा दिनेश प्रसाद साह ।
सच है, विपत्ति जब आती है, कायरो को ही दहलाती है,
शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते "
रामधारीसिंह दिनकर की ये पँक्तियाँ आदर्श बाल विद्यालय के शिक्षकों पर एकदम सटीक बैठती है। क्योंकि कोरोना महामारी के समय इन्होंने मेरे एक बार आग्रह करने से जागरूकता अभियान में मेरे सहयोगी बनें और मैं समझता हूँ वर्तमान समयानुसार यही एक सच्चे राष्ट्रभक्त की कसौटी भी हो सकती है। आज हमलोगों ने बेलारी गाँव में लोगों के बीच संक्रमण से बचाव हेतु जागरुकता फैलाने का प्रयास किया। आदर्श बाल विद्यालय परिवार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक करना रहेगा। मैं अपने शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ और आप सभी के सहयोग से ये जागरूकता अभियान सिलसिला जारी रहेगा। उपरोक्त ब्यान लोगों के बीच स्कूल के निदेशक दिनेश प्रसाद साह ने कहां । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।